जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
नैनीताल। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 21 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा को लेकर सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल गोष्ठी की।

गोष्ठी में जनपद के 57 परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसएसपी ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह से नकलमुक्त, पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नकल माफिया, अराजक तत्व और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्य निर्देश:
परीक्षा केंद्रों पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से पहले ब्रीफ किया जाए।
प्रत्येक केंद्र पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मी एचएचएमडी के साथ तलाशी लेंगे।
परीक्षा से पूर्व नोडल अधिकारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।
परीक्षा केंद्रों में मेटल डिटेक्टर से चेकिंग अनिवार्य होगी, ताकि कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, ब्लूटूथ, हिडन कैमरा या चिप अंदर न जा सके।
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और गलत सूचना फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।
यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए हल्द्वानी व रामनगर में विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।
📢 एसएसपी की परीक्षार्थियों से अपील:
“आप निश्चिंत होकर परीक्षा दें। परीक्षा केंद्र पर केवल आवश्यक दस्तावेज ही लेकर आएं। मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हिडन कैमरा आदि लाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और केवल आयोग व प्रशासन की आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”