जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आज न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल , शैल में हुई छात्र कमेटी गठित । जागृति और वैभव बने स्कूल कैप्टन विद्यालय के संस्थापक तारू तिवारी ने बताया कि स्कूल में छात्र कमेटी बनाने के पीछे बच्चों में नेतृत्व की क्षमता का विकास करना है और इसी उद्देश्य से न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्र कमेटी गठित की जाती है। आज दिनांक 04/05/2024 को आयोजित कार्यक्रम में कमेटी का गठन करने के बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हो गया है। बालक वर्ग में वैभव और बालिका वर्ग में जागृति स्कूल कप्तान चुने गए। वही बालक वर्ग दीपांशु और बालिका वर्ग में प्राची सहायक स्कूल कप्तान चुने गए। वही रितिका , दिव्यांशी , जया सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक चुने गये।और वीरवर्धन, प्रिंस खेलकूद संयोजक चुने गए। साथ ही हाउस कैप्टन नालंदा हाउस में बालिका वर्ग से आकांक्षा और बालक वर्ग से आयुष पिलख्वाल , तक्षशिला हाउस में बालिका वर्ग से वैशाली और बालक वर्ग से भव्य और विक्रमशिला वर्ग से बालिका वर्ग से भूमिका और बालक वर्ग से अनिकेत को हाउस कैप्टन चुना गया ।

छात्र कमेटी के गठन के बाद विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद तिवारी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी के बारे में समझाया गया और सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दायित्वों का पालन बिना किसी भेदभाव से करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक तारु तिवारी,प्रबंधक प्रकाश चंद्र तिवारी,प्रधानाध्यापिका ममता पांडे,कार्यालय प्रभारी काव्या देवड़ी, राहुल जोशी, ज्योति जोशी, किरन आर्या, गुंजन जोशी,ममता आर्या, विधि मल्होत्रा, रश्मि मेहरा,चंपा सिराड़ी,रेखा मिरारवार,वैशाली खुल्बे,नेहा आर्या,दीपा बिष्ट ,विमला देवी आदि इस मौके पर मौजूद रहे।