Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जनतानामा पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की स्टैटिक सर्विलांस टीम चौकी घाट ने चेकिंग के दौरान एक कार से लगभग दो लाख रुपए बरामद किए हैं। कोई वैध कागजात नही होने पर सम्पूर्ण धनराशि सीज की गई।
पुलिस के मुताबिक आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु, प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त एन्ट्री प्वॉइन्टों के बैरियरों पर एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीमों) को नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अवैध रूप से ले जा रही नकदी व अन्य अवैध सामग्रियों को जब्त किया जा रहा है। जिस क्रम में आज स्टैटिक सर्विलांस टीम व चौकी घाट पुलिस टीम, उपनिरीक्षक जावेद हसन, चौकी प्रभारी घाट, एसएसटी प्रभारी विपिन विश्वकर्मा, अपर उपनिरीक्षक जगत सिंह, होमगार्ड मनोज कुमार द्वारा चौकी घाट बैरियर पर संयुक्त चैकिंग के दौरान चम्पावत की ओर से पिथौरागढ़ को आ रही वाहन फॉर्च्यूनर कार संख्या सीएच 01सीएच 3408 को रोककर तलाशी लेने पर वाहन से कुल 1,99,500/- (एक लाख निन्यानवे हजार पाँच सौ रुपये) की नकद धनराशि बरामद हुई। कार सवार सुनील कुमार निवासी गोठी कालिका, धारचूला के पास उक्त धनराशि से सम्बन्धित कोई भी वैध कागजात नहीं थे। जिसके द्वारा वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के उक्त धनराशि ले जाई जा रही थी, जिसका उपयोग लोकसभा चुनाव में प्रलोभन व दुरुपयोग आदि में इस्तेमाल किया जा सकता था, जिस पर टीम द्वारा उक्त बरामद धनराशि को सीज किया गया। अब अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


You missed