Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनवरी माह में हुई  फिल्म रिलीज

कुमाऊंनी म्यूजिकल शार्ट फिल्म है ठंडी बयारा


जनतानामा न्यूज़ एस एस कपकोटी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा। कुमाऊंनी म्यूजिकल शार्ट फिल्म “ठंडी बयारा” रिलीज़ हो गई है,फिल्म डायरेक्टर सिद्ध भोज ने बताया फिल्म को कुमाऊँ में शूट किया गया है आप ठंडी बयार फिल्म को यूट्यूब में होई चैनल में देख सकते हैं उन्होंने बताया कि फिल्म पहाड़ो में रहने वाले एक कपल की स्टोरी है पति स्कूल टीचर है और पत्नी बॉटनी की स्कॉलर .फिल्म में पहाड़ो में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को भी दर्शाया गया है .
फिल्म का मेसेज है की रिश्तों को कैसे निभाया जाता है और फ़ूल हमारी जिंदगी में कैसे बदलाव लाते है इस फिल्म में बच्ची का चैरेक्टर प्योली फूल से लिया गया है।
इस फिल्म को  “Indie X फिल्म फेस्टिवल लॉस एंजेलेस कैलिफ़ोर्निया USA” @indiexfest में ” बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज शार्ट  फिल्म ऑफ़ सीजन का स्पेशल जूरी अवार्ड”  मिला है साथ में ” बेस्ट रोमांटिक शार्ट फिल्म ” का अवार्ड मिला है, हेमंत पंत  को उनके म्यूजिक के लिए ” बेस्ट ओरिजिनल स्कोर ” का अवार्ड मिला है, डायरेक्टर सिद्ध भोज को “ऑउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड ” डायरेक्शन के लिए मिला है, गोविन्द सिंह बिष्ट और मिनी बेलवाल  का साथ में एक्टिंग डुओ का नॉमिनेशन भी रहा है।