जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों, एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिये सख्त निर्देश दिये गये है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी क्रम में दिनांक 13/05/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सल्ट पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कलिंगा मंदिर के सामने गौशाला के पास दीवान सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी मोहल्ला लखेडा मटखानी, सल्ट के कब्जे से 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और थाना सल्ट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
बरामद समान का विवरण
05 पेटी (17 बोतल मैकडॉवेल ह्विस्कि,17 बोतल सोलमेट, 24 अद्धे सोलमेट)अवैध अंग्रेजी शराब
कीमत- 32,225 रुपये
सल्ट पुलिस टीम
1.हेड कांस्टेबल राजेश प्रसाद
2.कांस्टेबल हेमंत मनराल
3.होमगार्ड श्याम सिंह