Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

राष्ट्र नीति संगठन के तत्वाधान में और एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में चल रहे गांधी पार्क का आंदोलन के विषय में आज आंदोलनकारी ने कई बड़े खुलासे किए


जीआईसी खूंट के प्रधानाचार्य के द्वारा पानी की व्यवस्था पूरी नहीं होने के बावजूद भी विभागीय दबाव में यह लिखकर दिया जा रहा है कि पानी की व्यवस्था है यदि ऐसा है तो क्या जीआईसी खून के 400 बच्चों के लिए 5000 लीटर के पानी का टंकी स्कूल में मौजूद है यह सवाल आंदोलन कार्यों ने पूछा है।

वही आंदोलनकारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार में अल्मोड़ा खूंट मोटरमार्ग की खुदाई का कार्य आरंभ हुआ था

वर्ष 2017 में इसमें खुदाई का बाकी काम पूरा कर लिया गया था लेकिन अभी तक ना पुल निर्माण हुआ है नहीं डामरीकरण हुआ है , प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्र देने के बावजूद तथा मुख्य विकास अधिकारी के आश्वासन देने के बावजूद अभी तक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं जो लालफीता शाही को दर्शाता है, आंदोलनकारी ने जिले के अधिकारियों पर आप भी लगाया के अधिकार निरंकुश हो चुके हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय की बात तक नहीं सुन रहे हैं।

आज आंदोलन में मुख्य रूप से पूरन सिंह बोरा,गोविंद प्रसाद, नन्दन सिंह, दीपक आर्य,नंदन सिंह, सुरेश तिवारी, नेहा,और अखिलेश मौजूद रहे