जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ (अल्मोड़ा इकाई) द्वारा महान आविष्कारक विश्व प्रसिद्ध दिव्यांगों के मसीहा लुई ब्रेल का धूमधाम से जन्मदिवस( शिवालिक होटल इन, एल. आर. शाह.रोड अल्मोड़ा ) के मुख्य हाल में धूमधाम से मनाया गया( राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ, अल्मोड़ा इकाई) के सदस्य कमल कुमार बिष्ट( ताइक्वांडो कोच) मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रबन्धक द्वारा बताया गया इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिसमें लुई ब्रेल पर आधारित( भाषण प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया था विगत सप्ताह में जिसके परिणाम स्वरूप प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करता विजेताओं को पुनः मंच प्रदान किया गया।और इस प्रकार अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपस्थित महानुभावों का ध्यान आकर्षित किया जिस पर सीनियर वर्ग से ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, प्रियांशी जोशी स्प्रिग डेल्स पब्लिक स्कूल मान्यता तिवाड़ी एवं गीतिका पांडे
जूनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय स्थान ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल हर्षित रावत , दक्ष सिंह मेहरा एवं तृतीय स्थान पर मानस पब्लिक स्कूल के प्रतीक बिष्ट कक्षा 6 के छात्र तृतीय स्थान पर रहे।
मानस पब्लिक स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा अवनि एवं यश नेगी कक्षा चार के छात्र एवं आर्मी पब्लिक स्कूल के कक्षा 4 के छात्र आयुषी ने सराहनीय प्रदर्शन कर विशेष रूप से सब का ध्यान आकर्षित कर सबका मन मोह लिया एवं उन्हें विशेष रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्प्रिग डेल्स पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योत्सना डेनियल एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी जी रहे कार्यक्रम का संचालन कमल कुमार बिष्ट (शिवालिक इन होटल) के संचालक एवं डॉo जे .सी. दुर्गापाल जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम की व्यवस्था (राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ,अल्मोड़ा इकाई) के उपाध्यक्ष चंद्रमणि भट्ट जी एवं समिति के अन्य पदाधिकारी सदस्य गणों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉo बी.एस. राणा जी के द्वारा की गई राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ (अल्मोड़ा इकाई)के महासचिव एवं अध्यक्ष द्वारा संघ के द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं उद्देश्यों के बारे में बताया गया इस अवसर पर दिव्यांग जनों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए जिसमें मुख्य रूप से गायन एवं तबला वादक रहे । कुमारी नेहा आगरी स्वाति तिवारी हेमा डालाकोटी श्याम सुंदर, शौरभ आगरी आदि और सबका ध्यान आकर्षित किया कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं स्वागत गीत से किया गया जिसमें (मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ) की छात्राओं द्वारा जिसमे अवनि बिष्ट ,गीतिका तिवारी ,अनु कुमारी, माही विरोरिया द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। स्वागत गीत नेहा आगरी जो की एक दिव्यांग है द्वारा प्रस्तुत की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज तिवारी जी द्वारा अपने संबोधन में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा इकाई के द्वारा किए गए अथक प्रयास एवं दूर दृष्टि रखते हुए इस तरीके के विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर न केवल दिव्यांग जनों को बड़ा मंच देने का सुंदर कार्य अच्छी भावना रखने के साथ-साथ प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बड़ा मंच देने का और उन्हें अपने प्रतिभा निखारने का बराबर अवसर प्रदान किया जाता रहा है इसके लिए उन्होंने संघ से जुड़े सभी पदाधिकारी और कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी शामिल सहयोग कर्ताओं की सराहना की। कमल कुमार बिष्ट ने बताया इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को कंबल भी के द्वारा प्रदान किए गए । संघ के द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहे डॉक्टर दुर्गापाल, मनोज सनवाल, दया किशन कांडपाल ,महा प्रबंधक अर्बन कोरेटिव बैंक अल्मोड़ा पी सी तिवारी , पी सी तिवारी, लावन्य पंत (टीटू )एम सी कांडपाल, बसंत कुमार , प्रमोद तिवारी, शोभा जोशी, वसुधा पंत, पुष्प शंकर दत्त भट्ट, मनोज बिष्ट द्वारा अपने पिता स्वर्गीय जय बिष्ट की स्मृति में सहयोग किया गया धनराशि एवं पुरुस्कार प्रदान किए गए