जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोडा उत्तराखण्ड
जनतानामा संवाददाता अल्मोडा यहाँ शहर की मुख्य सड़क मालरोड जिसको सीवर लाइन डालने के नाम पर बीते 2 जनवरी से सड़क को बन्द कर, इसमे सीवर लाइन का काम आरम्भ किया गया, तब से लेकर आज 5 महीने से अधिक समय होने के बावजूद इसमे कार्य नही हो पाया है,
सड़क के आस पास रहने वाले लोग, राहगीर और दुकानदार सड़क की बदहाली और उठ रहे धूल के गुबार से परेशान है। वहीं अब तक सत्तारूढ़ दल विपक्ष और नए नए उभरते नेताओं द्वारा नगर पालिका चुनाव को देखते हुए सभी तरफ से लगातार बयानबाजी और अल्टीमेटम जारी किए जा रहे है , विभाग और कार्यदायी संस्था हर नेता हर सामाजिक कार्यकर्ता को काम आरम्भ करने को एक नई तारीख देकर कुछ समय के लिए सबको शांत तो कर रही है पर उस क्षेत्र के लोगो की चिंता किसी को नही है , क्षेत्र की जनता को धूप के दौरान धूल और बारिस में कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है । सम्बन्धित विभाग ना जाने कितनी बार इस सड़क को ठीक करने के नाम पर बन्द कर चुका है । पर कार्य अब तक आरम्भ नही कर पाया है। विभाग और नेताओं के बीच जनता के लिए एक ठोस पहल कही से होती नही दिख रही है।
हालात यह हैं कि हर 15-20 दिन में नेताओ और संगठनों द्वारा बयान ओर ज्ञापनों का सिलसिला शुरू होता है विभाग काम शुरू करने की तारीख देता है सड़क बन्द होती है। क्षेत्र को लोग उम्मीद भरी निगाह से इंतजार करते है और फिर वो तारीख चली जाती है। पालिका चुनाव को देखते हुए बयान और ज्ञापन देने वालो की एक लंबी लिस्ट तो बन गयी है पर 1-2 किलोमीटर सड़क नही बन पा रही है । इस पूरे प्रकरण में क्षेत्र की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है । अल्मोडा की शान कही जाने वाली मालरोड़ इन सब की चश्मदीद बन अपने डामरीकरण की राह देख रही है।
