Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड में मूल निवास और शसक्त भू कानून की माँग को लेकर हो रहा आंदोलन ने तेजी से फैलता जा रहा है  11 फरवरी को अल्मोड़ा जिले के स्वतंत्रता सेनानियों की धरती देघाट  और नई टिहरी से धात लगेगी इस रैली में  प्रदेश भर से  राज्य आंदोलनकारी,छात्र संगठन,सामाजिक संगठन सामिल होंगे ।


आंदोलनकारी पहाड़ी आर्मी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन अब राज्य आन्दोलन की तरह पर आगे बढ़ रहा है । क्रांतिकारियों की धरती है, देघाट और टिहरी में अब पुनः मूल निवासियों के अधिकारों के आंदोलन का बिगुल बजेगा

उन्होंने कहा इस राज्य में मूल निवासियों के अधिकारों पर हो रहा कुठाराघात बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा मूल निवास प्रमाण पत्र की व्यवस्था खत्म कर स्थाई निवास की व्यवस्था से कुमाऊं रेजिमेंट और  गढ़वाल रेजिमेंट में हमारे युवाओं के फैजी बनने का अपना धूमिल हो गया है बाहर से आए 40 लाख से अधिक लोगो ने पहाड़ी युवाओं के हक़ में डाका डाला है हमारी मांग है कि  समूह ग ,समूह घ की भर्ती 100 प्रतिशत मूल निवासियों के लिए आरक्षित की जाय और सरकारी परियोजनाओं में मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाय।
उन्होंने कहा की राज्य आंदोलन से ही उत्तराखण्ड के जल जंगल जमीनों पर मूल निवासियों के अधिकारों की बात होती थी, परंतु यह इस राज्य का दुर्भाग्य रहा कि राज्य बनने के 23 साल बाद भी राज्य का मूल निवासी अपने ही राज्य में दूसरे दर्जे का नागरिक बनने की कगार में है ।

हरीश रावत  ने कहा देहरादून बागेश्वर ,हल्द्वानी भिकियासैंण  में हुए विशाल प्रदर्शन यह बताने को काफी है कि उत्तराखण्ड राज्य का मूल निवासी अपने अधिकारों को लेकर कितना सजग हो चुका है और जब तक वह अपने अधिकारों को लेगा नही तब वह किसी भी हालत में चुप नही बैठेंगे