जनातानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
रात्रि समय 12:30 पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई कि राज लक्ष्मी फर्नीचर वर्कशॉप में आग लगी हुई है, अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची तो, देखा कि आग लोअर मॉल रोड नियर जलाल बैंड में राज लक्ष्मी फर्नीचर गोविंद सिंह s/o विशन सिंह के लकड़ी के गोदाम में लगी हुई थी जिसे फायर सर्विस यूनिट ने UK07GA0304 से पंपिंग कर एक डिलीवरी होज पाइप फैलाकर, UK07GA1009 से एक होज रील फैलाकर तथा UK07GA3034 से पंपिंग कर आग को बुझाना शुरू किया। वाहन में पानी समाप्त होने पर पाताल देवी जल संस्थान से वाहनों में पानी भरकर तीनों वाहनों से लगातार पंपिंग कर आग को बुझाया गया।
मौके पर एफ.एस.ओ. अल्मोड़ा और डायल 112 मोबाइल टीम मौजूद थी।
फायर सर्विस टीम:-

अग्निशमन अधिकारी – महेश चंद्र
लीडिंग फायरमैन – किशन सिंह
फायर सर्विस चालक- हरि सिंह अधिकारी, उमेश सिंह, मुकेश सिंह।
फायरमैन–
महमूद अली, धीरेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, कमल बिष्ट, दीपक सामंत।
महिला फायरमैन –
मेनिका, इंदु, भावना, आकांक्षा, इंद्रावती