Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हल्द्वानी। शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां 20 वर्षीय अदबशा पुत्री सरताज हुसैन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना आज दोपहर लगभग 2:30 बजे की है, जब परिजनों ने उसे फंदे से लटका देखा और तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के अनुसार, पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है