अल्मोड़ा। लोकसभा प्रभारी सुरेश भट्ट की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव समिति व कोर कमेटी की बैठक की गई ।
बैठक का संचालन महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट ने किया! कार्यक्रम में पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे! कार्यक्रम में चुनाव समिति व कोर कमेटी के पदाधिकारि उपस्थित थे। जिन्हें लोकसभा चुनाव में जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

मीडिया प्रभारी जगत तिवारी ने बताया कि कुछ नये लोगों ने सुरेश भट्ट के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी व मोदी सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालो में ममता कपूर , तुलसी सिराडी , माया जोशी, सुमन मेहता, माया भोज मुन्नी नेगी आदि को ,महिला मोर्चा व प्रदेश कार्यकारिणी की समस्त पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और सदस्यता ग्रहण करने वालो ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल में घर-घर जाकर केन्द्र सरकार कि नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।