जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा के लिए स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल का नाम शामिल है. वहीं, मनीष सिसोदिया भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पार्टी के सहयोगी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया है.

ये हैं स्टार प्रचारकों के नाम
अरविंद केजरीवाल सुनीता केजरीवाल भगवान सिंह मान मनीष सिसोदिया संजय सिंह डॉक्टर संदीप पाठक पंकज कुमार गुप्ता एनडी गुप्ता गोपाल राय राघव चड्ढा सत्येंद्र जैन आतिशी सौरभ भारद्वाज कैलाश गहलोत इमरान हुसैन स्वाति मालीवाल राखी बिड़लान हरपाल सिंह चीमा अमन अरोरा अनमोल गगन मान चेतन सिंह हरजोत सिंह बैंस बालकार सिंह दिलीप पांडे दुर्गेश पाठक जितेंद्र सिंह तोमर, जरनैल सिंह ऋतुराज झा राजेश गुप्ता गुलाब सिंह यादव संजीव झा मुकेश अहलावत डॉक्टर शैली ओबेरॉय पंकज गुप्ता (भैया जी सारिका चौधरी विशेष रवि अखिलेश पति त्रिपाठी अमानतुल्लाह खान डॉक्टर निम्मी रस्तोगी अंजली राय

दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया
वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 29 अप्रैल से शुरू हुई ये प्रक्रिया 6 मई तक चलेगी. इस दौरान पार्टी के उम्मीदवार रोड शो निकाल कर अपना नामांकन कर रहे हैं. शनिवार को आम आदमी पार्टी के 3 उम्मीदवारों ने नामांकन करने से पहले रोड शो निकाला. इनमें पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और नई दिल्ली से सोमनाथ भारती शामिल हैं.

25 मई को होगी वोटिंग
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. दिल्ली में ‘आप’ 4 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, 3 सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा है.
भाजपा ने 7 में से 6 सीट में बदले उम्मीदवार
बीजेपी ने इस बार दिल्ली की सात सीटों में से 6 सीटों पर नए चेहरे को मौका दिया है. पार्टी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सहरावत, दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया व पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है. भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी दिल्ली से एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिन्हें पार्टी ने इस बार भी बरकरार रखा है.