Tue. Dec 2nd, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

खजांची मोहल्ले में आयोजित मैत्री कारण प्रतियोगिता की पहले सेमीफाइनल में इंद्र बिष्ट और संजय वर्मा की जोड़ी ने अभय शाह राजेश वर्मा की जोड़ी को 29-8 के अंतर से हराया और फाइनल में प्रवेश किया, इस मुकाबले में अंपायर की भूमिका में विकास कनौजिया वह अनिल बिष्ट रहे वही सकोरर की भूमिका राजेंश साह ने  निभाई, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले को रोहित वर्मा व विवेक वर्मा की जोड़ी ने जीता उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी धीरज साहब और सागर वर्मा को 18-29 के अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करी, पहले तीन गेम में बिछड़ने के पश्चात रोहित वर्मा को विवेक वर्मा की जोड़ी नहीं शानदार वापसी करते हुए इस मुकाबले को अपने नाम किया 18 अंकों से बिछड़ने के बाद इस मुकाबले को जीतने पर दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खूब सारा इस मुकाबले के निर्णायक दीपक वर्मा कंचन बिष्ट रहे इस मुकाबले में सकोरर की भूमिका में रोहित शाह ने अपनी भूमिका निभाई, प्रतियोगिता के सचिव विनीत बिष्ट ने बताया कि 18 फरवरी को दिन में  12:00 बजे से खजांची ल बाजार में मुकाबले का फाइनल खेला जाएगा, जो कि इंद्र बिष्ट व संजय वर्मा की जोड़ी रोहित वर्मा व विवेक वर्मा की जोड़ी से आपस में भिड़ेंगी, उन्होंने अपील करें कि फाइनल मुकाबला देखने के लिए अधिक से अधिक लोग समय पर पहुंचने का कष्ट करेंगे इस दौरान शरद कनौजिया, दीपक वर्मा, राजेश वर्मा, कुवर बिष्ट,मोहित वर्मा, अभय साह, प्रशांत वर्मा, आनंद सिंह बिष्ट, ललित मोहन साह, अजय साह, यश साह, विजय चौहान, अजय बिष्ट, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे,