Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

आज दिनांक 30 जनवरी 2024 को अल्मोड़ा लोक सभा सीट से नवनियुक्त लोक सभा मीडिया समन्वयक तारु तिवारी व जिला समन्वयक दिनेश पिलख्वल ने सयुक्त रुप से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज केन्द्र सरकार को सत्ता में 10 वर्ष होने को है सन 2014 में कालाधन, महंगाई व भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का वायदा कर सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने देश की जनता का केवल शोषण करने का काम किया 2019 मे फिर से देश की जनता को गुमराह कर सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है अग्निबीर जैसी योजना निकालकर देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, भ्रष्टाचार चर्मसीमा पर है कालाधन को विदेशों से वापस लाने का वादा करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार देश की पूजीपतियो का जेब भरने का काम कर रही है महंगाई को लेकर देश की गरीब जनता परेशान है तमाम किसानों ने महंगाई से तंग आकर आत्म हत्या कर ली है देश के हर क्षेत्र में जनता भाजपा की कुटनीतियो से तंग आ चुकी है आज भाजपा सरकार सत्ता के भूख में इस कदर गिर चुकी है कि सत्ता में बैठने के लिए भगवान का सहारा लेकर जनता को बेकूफ बनाने का काम कर रही है। वही हाल आज उत्तराखंड सरकार का है आज अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेताओं का नाम उजागर होने के बाबजूद सरकार हत्यारों को सरक्षण देने का काम कर रही है उत्तराखंड सरकार नौजवानों को रोजगार देने के बजाय तमाम भ्रतियो में घोटाला करने में तुली है जिसका जवाब यहां की जनता यहां की पाचो सीटों को कांग्रेस पार्टी की झोली में डालकर देगी