Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा: नगर के बीचों बीच स्थित महिला अस्पताल में अगले तीन माह तक सिजेरियन ऑपरेशन नहीं होंगे। अस्पताल में जीर्णोंधार कार्य गतिमान होने के चलते अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है।


जिला अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर एच सी गड़कोटी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला अस्पताल में इन दिनों जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। 29 अप्रैल यानि सोमवार से आपरेशन थियेटर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होगा। जिस कारण महिला अस्पताल में सिजेरियन समेत अन्य ऑपरेशन नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी मामले मेडिकल कॉलेज में भेजे जाएंगे। इस संंबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से वार्ता हो चुकी है। इमरजेंसी ऑपरेशन जिला अस्पताल के ओटी में ही कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य ढाई से 3 माह में पूरा होगा।

गौरतलब है कि जिला अस्पताल व महिला अस्पताल का एकीकरण हो चुका है। अब एक ही छत के नीचे मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी। मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अलग-अलग अस्पतालों के चक्कर काटने से निजात मिलेगी।

You missed