Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

पुलिस जवानों के लिए भोजन व्यवस्था की गुणवत्ता को बढ़ाने तथा भोजनालय की भौतिक संरचना में सुधार लाने के दिए निर्देश


आज सुबह डॉ०मंजुनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल अचानक कोतवाली हल्द्वानी परिसर में स्थित पुलिस मैस(भोजनालय) में जवानों के साथ भोजन करने पहुंचे । उन्होंने मैस में जवानों के साथ बैठकर भोजन किया। मैस में बनाए जा रहे भोजन मेनू की जानकारी ली।

मैस में उपयोग की जा रही खाद्य सामग्रियों को परखा और भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया। पुलिस मैस में भोजन व्यवस्था अच्छी पाई और मैस प्रभारी को इन व्यवस्थाओं को और बेहतर करने को कहा।

मैस प्रभारी को पुलिस के जवानों के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन बनाने तथा एक विशेष मेनू तैयार करने के निर्देश दिए गए। एस०एस०पी० ने कहा कि भोजनालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और जवानों को समय पर शुद्ध भोजन मिले। मैस परिसर की संरचना में सुधार लाने और मॉडर्नाइज करने के प्रयास किए जाएंगे।