Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

आबादी क्षेत्र में पहुंचने के खतरे को टाला


   दिनांक 28.03.2024 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि पांडेखोला में एकांत रेस्टोरेंट के पास जंगल में भीषण आग लगी है फायर सर्विस टीम अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में तत्काल घटनास्थल पहुंची।      
      पांडेखोला में एकांत रेस्टोरेंट के पास जंगल में लगी भीषण आग जो मुख्य मार्ग और आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रही थी फायर सर्विस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हाईप्रेशर से पंपिंग कर एक होजरील की सहायता से व पीट-पाट कर एवं वन विभाग की टीम के सहयोग से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।