जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोमेश्वर का कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट ने निरीक्षण किया
दिनांकः3 दिसंबर, 2024। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोमेश्वर का में चल रही परीक्षाओं एवं वहां संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचार्य प्रो0 अवनींद्र कुमार जोशी से प्रशासनिक एवं विविध गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जोशी ने शासन स्तर पर चली रही विभिन्न योजनाओं, महाविद्यालय की शैक्षिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों के साथ परिसर के द्वारा प्रकाशित पत्रिका आदि की जानकारी दी। कुलपति प्रो0 बिष्ट ने महाविद्यद्यालय के पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, कार्यालय एवं परीक्षा कक्ष, डिजिटल कक्षा कक्ष के साथ महाविद्यालय में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कार्मिक मौजूद रहे।