Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा-आज प्रेस को जारी एक बयान में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल परिसर में जो हजारों लीटर क्षमता का पानी का टैंक बना हुआ है उसके कालम एवं नीचे की दीवारों के पास दरारें पड़ चुकी है,आलम यह है कि किसी भी दिन टैंक के गिरने या फटने की संभावना बनी हुई है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। श्री कर्नाटक ने कहा कि यदि यह टैंक फटा तो इससे टैंक के नीचे स्थित वार्ड ब्लाक एवं अन्य भवनो को खतरा उत्पन्न हो जाएगा।


उन्होंने कहा कि अभी टैंक बने हुए बहुत कम समय हुआ है और टैंक के आसपास दरारें पड़ने लग गई है।टैंक एवं दीवाल को रोकने के लिए टेक लगाए जा रहे हैं। श्री कर्नाटक ने चेतावनी देते हुए कहा कि टैंक व उसके आसपास के समस्त निर्माणाधीन कार्य स्थल का तत्काल सुधारीकरण नहीं होता है तो उन्हें जनहित में उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। श्री कर्नाटक ने यह मांग की कि उक्त टैंक की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को तत्काल कठोर से कठोर सजा दी जाए, और निर्माण कार्य में लगी हुई धनराशि उनसे से वसूली जाय