जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा 2 मई आज यहां राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मानंद डालाकोटी जिलापंचायत पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने चनोली ग्राम समूह पेयजल योजना से जुड़े चनोली,गिरचोला डालाकोट,मौनी,चापड सहित अनेक तोकों में पेयजल संकट को देखते हुए सभी गांवों में प्रतिदिन टैंकर से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि गत वर्ष इस योजना से जुड़े गांवों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर घर नल लगाने के साथ साथ कई नये गांवों को भी योजना से जोड़ दिया गया किंतु योजना के अंतर्गत घर घर जल भी पहुंचे यह सुनिश्चित करने के लिए योजना के स्रोत से आवश्यकतानुसार जलापूर्ति सुनिश्चित करने के कोई प्रयास नहीं किए गये जल जीवन मिशन योजना से आच्छादित किये जाने से पूर्व जितना जल गांव वालों को मिल रहा था लगभग 30वर्ष बनी चनोली पेयजल योजना में पहली बार इससे जुड़े गांवों में एक एक हफ्ते में एक गांव को पानी मिल रहा है जिससे प्रतीत होता है योजना के निर्माण में जहां कई खामियां है वही निर्माण कार्य बड़ा घोटाला भी हुआ है यही नही योजना से जुड़े गिरचोला गांव के 26परिवारों को पूर्व में दिए गये जल संयोजन भी निर्माणदाई संस्था ने लोगों सूचना दिये बिना काट दिए जिसके लिए इन परिवारों ने मतदान का बहिष्कार भी किया किंतु शासन/प्रशासन ने इसका किंचित भी संज्ञान नहीं लिया दोनों नेताओं ने उक्त सभी गांवों में शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ साथ निर्माण कार्य की जांच किए जाने तथा योजना के लिए अन्य वैकल्पिक स्रोत से योजना को जोड़े जाने की मांग भी की है।
