जनता नामा न्यूज दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड
अल्मोड़ा। स्थानीय नगर पालिका पार्किंग (होटल शिखर के पास) के ग्राउंड फ्लोर के नीचे वाली दीवार पर पार्किंग के जड़ से टूट गई है इससे भविष्य में पार्किंग समेत प्रेस क्लब भी हादसे के चपेट में आ सकता है।यहा पर कई महानुभावों का आना जाना रहता है। लेकिन आज तक किसी की नजर यहा तक नहीं गयी। इसमें अभी कारवाई नहीं की तो भविष्य में पार्किंग समेत पास के भवनों को भी भारी नूकसान उठाना पड़ सकता है।
