Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

चोरी की घटनाओं का विवरण:–
➡️दिनांक 02.05.24 को वादी  दीपक कुमार अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल निवासी मधुवन बिहार, चौकी ट्रांसपोर्टनगर हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा कोतवाली में सूचना अंकित करायी कि दिनांक 28.04.24 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर सोने के जेवरात व नकदी करीब 18,000/- रू0 की चोरी कर ली गयी । उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर मु0अ0सं0 192/24 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रवीण कुमार के सुपुर्द की गयी।


➡️ दिनांक 03.05.24 को वादी मुकदमा कुशीराम पुत्र दीवान राम निवासी जे0आर0पुरम तल्ली हल्द्वानी मण्डी जनपद नैनीताल द्वारा सूचना अंकित करायी कि दिनांक 18.04.24 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात व नकदी करीब 15,000/- रू0 की चोरी कर ली गयी । उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर मु0अ0सं0 193/24 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 बबीता के सुपुर्द की गयी ।

पुलिस कार्यवाही:–

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा उपरोक्त मामले का संज्ञान लेकर एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र को मामले के शीघ्र खुलासे हेतु टीम गठन करने के निर्देश दिये गये। जिस आदेश के क्रम में  नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण एवं उमेश  कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु का0 2 अरुण राठौर व सीसीटीवी में नियुक्त हे0का0 इसराज नबी की मदद से सीसीटीवी फुटेज खंगालकर एवं अन्य तलाश, आस-पास पूछताछ एवं सुरागरसी-पतारसी करते हुए होण्डा बाई पास रोड से अभियुक्त आबिद पुत्र मौ0 हुसैन नि0 डांगपुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष को मय उपरोक्त घटनाओं में चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त को मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी
आबिद पुत्र मौ0 हुसैन नि0 डांगपुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष ।

बरामदगी

बरामद माल सम्बन्धित एफआईआर नं0 192/24 धारा 380/457/411 भादवि-

1-अंगूठी जेन्ट्स पीली धातु – 02 अदद।

2-अंगूठी लेडीज पीली धातु – 04 अदद।

3-मंगलसूत्र पीली धातु – 01 अदद।

4-चैन जेन्ट्स मय पैंडल पीली धातु –  01 अदद।

5-चैन लेडीज मय पैंडल पीली धातु – 01 अदद।

6-नकदी–10,000/- रु0।

(कुल बरामदगी लगभग 3,75,000/- रू0)

बरामद माल सम्बन्धित एफआईआर नं0 193/24 धारा 380/457/411 भादवि

1-कान के टॉप्स पीली धातु – एक जोड़ी।

2-कान के झुमके पीली धातु–एक जोड़ी।

3-मांग टीका मय चैन पीली धातु–02 अदद।

(कुल बरामदगी लगभग 1,75,000/- रू0)

अपराधी इतिहास इतिहास

1- एफआईआर नं0 59/05 धारा 398/401 भादवि कोतवाली  हल्द्वानी।

2- एफआईआर नं0 3267/06 धारा 379,411 भादवि कोतवाली  हल्द्वानी।

3- एफआईआर नं0 5153/06 धारा 380,411 भादवि कोतवाली  हल्द्वानी।

4-एफआईआर नं0 5177/06 धारा 398/401 भादवि कोतवाली  हल्द्वानी।

5-एफआईआर नं0 5178/06 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 कोतवाली  हल्द्वानी।

6- एफआईआर नं0 4745/07 धारा 457/380/411 भादवि कोतवाली  हल्द्वानी।

7- एफआईआर नं0 4915/07 धारा 394/411 भादवि कोतवाली  हल्द्वानी।

8- एफआईआर नं0 4918/07 धारा 25 शस्त्र अधि0  कोतवाली  हल्द्वानी।

9- एफआईआर नं0 467/21 धारा 457/380/34/411भादवि कोतवाली  हल्द्वानी।

10- एफआईआर नं0 472/21 धारा 457,380,34,411 भादवि कोतवाली  हल्द्वानी।

11- एफआईआर नं0 346/23 धारा 380,457,411 भादवि कोतवाली  हल्द्वानी।

12- एफआईआर नं0 348/23 धारा 380,457,411 भादवि कोतवाली  हल्द्वानी।

13- एफआईआर नं0 192/24 धारा 380,457,411 भादवि , कोतवाली  हल्द्वानी।

14- एफआईआर नं0 193/24 धारा 380,457,411 भादवि , कोतवाली  हल्द्वानी।

14- एफआईआर नं0 193/24 धारा 380,457,411 भादवि , कोतवाली  हल्द्वानी

15- एफआईआर नं0 759/07 धारा 457,380 भादवि थाना लालकुँआ

16- एफआईआर नं0 671/07 धारा 457,380 भादवि , थाना लालकुँआ

17- एफआईआर नं0 629/07 धारा 392,411 भादवि थाना लालकुँआ

18- एफआईआर नं0 204/19 धारा 380,457,411 भादवि थाना बनभूलपुरा

गिरफ्तारी टीम

1-उ0नि0 प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी मेडिकल कोतवाली हल्द्वानी 

2-उ0नि0 विजय मेहता चौकी प्रभारी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी

3-उ0नि0 बबीता चौकी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी

4-हे0कानि0 इसरार नबी सीसीटीवी सैल हल्द्वानी

5-कानि0 02 सीपी अरूण राठौर चौकी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी