जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा: एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगर में आज सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देऊपा के नेतृत्व में पुलिस बल व एसएसबी ने मिलकर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के जरिये चुनाव में भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया गया और जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा करने का प्रयास किया गया।


मार्च के माध्यम से उपद्रवी व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाई या शांति व कानून व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास किया गया, तो कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। यह फ्लैग मार्च कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसएसबी के जवानों ने निकाली, जो थाना बाजार, कचहरी बाजार, लाला बाजार, मिलन चौक, शिखर तिराहा होते हुए माल रोड, टैक्सी तिराहा, केमू स्टेशन, चौघानपाटा होते हुए जीआर गेट तक निकला। इसके अलावा थाना सोमेश्वर क्षेत्र में एसएसबी ने सोमेश्वर बाजार, चनौदा, लोद बाजार में फ्लैग मार्च किया