Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा स्वयं मौके पर तैनात


अराजक तत्वों पर नैनीताल पुलिस की पैनी नज़र, पुलिस का कड़ा पहरा

    
एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में चल रहे छात्रसंघ चुनाव– 2025 को सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
    
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा स्वयं मौके पर मौजूद हैं।उन्होंने पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था को किसी भी स्थिति में प्रभावित न होने दिया जाए तथा किसी भी अराजक तत्व पर तुरंत सख्त कार्यवाही की जाए।
       
कॉलेज परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। संभावित संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नज़र है। यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए *रूट डायवर्जन प्लान भी प्रभावी किया गया है।
    
एसएसपी नैनीताल के साथ मौके पर डॉ0 जगदीश चंद्रा एसपी क्राइम नैनीताल, नितिन लोहनी सहित पुलिस अधिकारी और जवान लगातार मौके पर मौजूद रहकर चुनाव प्रक्रिया को शांति व पारदर्शिता से संपन्न कराने में जुटे हैं।