Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

आज दिनांक 14/ 3 /2024 को पर्वतीय संस्था गला विक्रेता कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष संजय साह (रिक्खु) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लगभग 11 महीने का जो मुक्त राशन बांटा गया है अभी तक ₹1 भी डीलरों के खातों में नहीं आया है जिसकी वजह से डीलर को अपने परिवार की आजीविका चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है पूर्व पूर्व में जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के द्वारा सूचित किया गया था कि लगभग 4 महीने का पैसा सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री कल्याण गरीब योजना के तहत आ गया है लेकिन सूचना के लगभग दो महीने बीत जाने के उपरांत भी अभी तक डॉलर के खातों में ₹1 भी नहीं पहुंचा है अगर विभाग द्वारा डीलर को सूचना दी गई थी कि 4 महीने का पैसा आ गया है तो अभी तक डीलरों के खाते में पैसा क्यों नहीं पहुंचा और क्यों विभाग ने ऐसे गैर जिम्मेदार आना बयान दिए जिले और नगर के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं डीलर भाइयों से निवेदन है कि दिनांक 16 /3 /2024 को अपराह्न 12:00 बजे नंदा देवी गीता भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें सभी डीलरों एवं पदाधिकारी का आना अनिवार्य है आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में यथा समय पहुंचकर संगठन को ताकत देने का काम करें एवं ऐप्स एवं अगर जो भी आपकी समस्या होगी उसे समस्याओं को भी बैठक में रखने का कष्ट करें जिससे कि जिले जिले एवं नगर के पदाधिकारी उसे समस्याओं के निदान के लिए आगे कार्रवाई कर सके।