Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल, जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा सभी व्यापारियों, आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पेयजल विभाग से निवेदन करता है की मंगलवार से जाखनदेवी मार्ग मै यातायात सुचारू रूप से संचालित किया जाए, पेयजल विभाग द्वारा चैम्बर का काम ख़त्म हो चुका है और नगर मै बड़ी गाड़ियों के संचालित नही होने से सबसे ज्यादा प्रभाव व्यापारी ओर आम जनता को पड़ा है, सवेरे से शाम तक मेहनत करने के बाद व्यापारी के घर का चुला जलता है ओर ऐसे मै भी आवाजाही के मार्ग को सीमित कर दिया जाए तो सीधा प्रभाव व्यापार पर पड़ता है जिला प्रशासन शीघ्र अति शीघ्र इसको खुलवाए, उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभाग के निवेदन पर एक महीने का समय कार्यदाई सस्था को दिया गया था, अत उपजिलाधिकारी इसको शीघ्र खुलाये, विभाग द्वारा वैसे भी एक महीने का समय मांगकर और भी दो महीने  कार्य मै विलंब हो चुका है,इनके तो महीने की सैलरी इनके खाते मै आ रही है और इनके ढीले कार्य का नुकसान व्यापारी ओर उसका परिवार उठा रहा है ,