Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा। राजपुर रामलीला कमेटी में इन दिनों रामलीला की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कलाकार लगातार तालिम (अभ्यास) में जुटे हुए हैं और गुरुजनों से अभिनय की बारीकियां सीख रहे हैं। तालिम के दौरान मंच पर ब्रह्मा देव से प्रार्थना का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें कलाकारों ने अपनी अभिनय क्षमता और संवाद अदायगी से सबको प्रभावित किया।


परीक्षक राजेंद्र प्रसाद तिवारी, सुनील कुमार, रमेश लाल, विमलेश कुमार, चंद्र शेखर आर्य, संजय कुमार, अरुण कुमार, मोहन भंडारी, राजीव दास और दीपक रावत की देखरेख में कलाकारों को संवाद, मुद्राएं और भाव-भंगिमाओं की शिक्षा दी गई।

संगीत पक्ष में भी माहौल भावनात्मक रहा। हारमोनियम पर सतीश कुमार और तबले पर राज कुमार ने संगत कर प्रस्तुत दृश्य को जीवंत बना दिया। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि इस वर्ष रामलीला को और अधिक आकर्षक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

गुरुजनों ने बताया कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक धरोहर भी है, जो नई पीढ़ी को भारतीय परंपराओं और संस्कारों से जोड़ने का कार्य करती है।