जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्डआज दिनांक 18 अगस्त व 19 अगस्त को ( कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा ) के तत्वाधान में समिति के (मुख्य संरक्षक) कमल कुमार बिष्ट के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम( पौध रोपण)किया गया ग्राम नैनी कुमश्यल गर गूंठ में स्थित )अवनि वन) में वृक्षारोपण कर समिति के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया गया जिसमें सफाई अभियान, वृक्षारोपण, नि:शुल्क योग प्रशिक्षण, शिविर महिलाओं को सशक्तिकरण हेतु आत्मरक्षा हेतु ताइक्वांडो ( मार्शल आर्ट्स) का नि:शुल्क प्रशिक्षण, शिविर लगाना जरूरतमंद लोगों को सहायता एवं मार्गदर्शन करना सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करना एवं प्रतिभाशाली प्रतिभावनों को मंच प्रदान करना समाज और राष्ट्र के हित में विकास के साथ जुड़ना और कार्यक्रम आयोजित करना समिति के मुख्य उद्देश्यों को आगे बढ़ते हुए ।कमल कुमार बिष्ट ने कहा कि हम समिति के अंतर्गत (तत्वाधान )में अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों को आगे बढ़ते हुए समाज में जागृति फैलाने का कार्य कर रहे हैं। विगत कई वर्षों से इस तरह के कल्याण कारी कार्य में शामिल होकर सफलता पूर्वक समिति के द्वारा अनेकों कार्य किए गए। और सभी लोगों जन मानस से भी हमारा निवेदन रहता है कि अधिक से अधिक संख्या में इन पुण्य और समाज के उत्थान के कार्यों में बड़-चल कर हिस्सा ले और जुड़े।
कमल कुमार बिष्ट वृक्षारोपण कार्यक्रम में कमल कुमार बिष्ट, अवनि बिष्ट, प्रतीक बिष्ट,प्रभात कुमार जोशी, ऋद्धियासी बिष्ट, अंशिका बिष्ट अनंत बिष्ट, हंस बिष्ट कुंदन कुमार बिष्ट हिमांशु शाह , कुमारी ज्योति डंगवाल, कुमारी दीक्षा कांडपाल आदि लोग शामिल रहे।