Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा, 18 जुलाई, 2025  -गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल, अल्मोड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं समन्वयक ई0 एम. एस. लोधी ने बतया कि सेंटर द्वारा पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (पिटकुल) अल्मोड़ा में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया परिसर के चारों तरफ विभिन्न फूलों, फलों, छायादार वृक्षों, चारा प्रजातियों एवं सजावटी पौधों के वृक्षों का रोपण किया गया। परिसर के चारों तरफ बोटल ब्रस, सदाबहार, शहतूत, कनेर, बोगन वैल्या, गुड़हल एवं चिनार आदि के पौधों का रोपण किया गया।
संस्थान के प्रोग्राम ऑफिसर, ईआईएसीपी डॉ0 महेशा नन्द, द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण के परिवेश में वनों का मानव जीवन में विषेष महत्व पर जोर दिया साथ ही उन्होंने पर्यावरण आधारित जीवन शैली अपनाकर इसके दूरगामी लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। पिटकुल के अधिशासी अभियन्ता मनीष कुमार टम्टा द्वारा इस कार्यक्रम हेतु पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (पिटकुल) अल्मोड़ा का चयन करने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और सभी को एकजुट होकर पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने एवं उनकी उचित देखभाल किये जाने हेतु वृक्ष रक्षक जालियां लगाने पर अपने विचार व्यक्त किये गये।
कमल किषोर टम्टा, ईआईएसीपी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए इस कार्यक्रम हेतु सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के ईआईएसीपी केन्द्र, के हेम तिवारी द्वारा कार्यक्रम आयोजन के सफल संचालन हेतु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इस कार्यक्रम में इआईएसीपी टीम सहित पिटकुल, अल्मोड़ा के पुष्पा धौनी रौतेला, कार्यालय अधीक्षक, मधुर कुमार राढी, अवर अभियन्ता, महेन्द्र सिंह बिष्ट, अवर अभियन्ता सहित कुल 30 लोग उपस्थित रहे। पर्यावरण संस्थान के कार्यकारी निदेशक महोदय डॉ0 आई0डी0 भट्ट द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित करने पर खुशी व्यक्त की है तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भागिदारी करने हेतु प्रोत्साहित किया।


You missed