Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

आज .21 अगस्त को मानस पब्लिक स्कूल के (प्रबंधक)कमल कुमार बिष्ट एवं)कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा )की अध्यक्षा मंजू बिष्ट के पुत्र प्रतीक बिष्ट के बर्थडे (जन्म दिवस )पर 21 अगस्त को प्रातः ईश्वर को स्मरण करते हुए नमन कर( गणेश पूजा) एवं अपने रीति रिवाज के अनुसार जन्म दिवस को मनाया जाता रहा है इस अवसर पर प्रतीक बिष्ट और उनके माता पिता व परिवार के सदस्यों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागृत और समाज से , समाज को अपनी सामाजिक, सांस्कृतिक ,परंपराओं से जुड़ने की एक पहल सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया। हम इसी परंपरा और इसी प्रकार जन्म दिवस के अवसर पर सफाई अभियान, वृक्षारोपण, जरूरतमंद को मदद आदि सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने की इच्छा को लेकर अपने (बच्चो)पुत्र प्रतीक, बिष्ट पुत्री अवनि बिष्ट जन्म से ही प्रथम जन्म दिवस से ही मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के (प्रबंधक) कमल कुमार बिष्ट (ताइक्वांडो कोच,योग प्रशिक्षक, इसी नियति और इच्छा के साथ जन्मदिवस मनाते आ रहे हैं। जिसमें शाम को ( संयकालीन संध्या )पर एक छोटा सा बर्थडे पार्टी का आयोजन अपने परिजनों, मित्रो प्रियजनों को आमंत्रित कर सभी के साथ स्नेह प्रेम से जन्मदिवस मनाया जाता आ रहा है। जन्मदिवस मनाने का कार्यक्रम प्रातः काल ईश्वर को स्मरण कर पूजा पाठ, गणेश पूजा करने के साथ अपने बड़े बुजुर्गों, परिजनों का आशीर्वाद एवं वृक्षारोपण , अभियान , सफाई अभियान,और अन्य महत्वपूर्ण शुभ कामनाएं (कार्य )की इच्छा रखते व करते हुए जन्मदिवस मनाने की यह संकल्प (परंपरा )प्रथम जन्मदिवस से ही बराबर बनाई गई। इसी कड़ी में इस वर्ष भी इसी पद्धति और इसी परंपरा में इसी श्रृंखला में मनाया जा रहा है। इसका स्पष्ट संदेश, हमारा मानना है कि हम अपनी तरफ़ से छोटे से स्तर से ही सही क्यों ना शुरुआत करें। और हमारी तरह कई अन्य महानुभाव (जागृत लोग) भी इसी परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं। और हम उन सभी के साथ जोड़कर व (जुड़ कर )औरों से भी यह निवेदन यह आशा रखते हैं की जागृत होकर ऐसे कार्यों में जरूर अपना योगदान और अपनी जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करें ।नि:संदेह( बर्थडे पार्टी) जन्मदिवस अपनों के बीच में स्नेह प्रेम और आशीर्वाद लेने और एक जगह पर एकत्रित होने के लिए पार्टी आदि का आयोजन भी उसी का एक हिस्सा है लेकिन साथ में समाज के प्रति ,पर्यावरण के साथ,पर्यावरण के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारी है उसका भी अगर हम ध्यान रखें तो यह (बर्थ डे पार्टी)जन्मदिवस और सुंदर और संतोषजनक अच्छा और भव्य हो पाएगा ऐसा हमारा विश्वास है। यह हमारी कोशिश है और हमारा निवेदन है।
वृक्षारोपण( नंदा वन, गंग नाथ मंदिर )एन. टी. डी. रोड के क्षेत्र, व ग्राम नैनीकुमश्याल (गर गूंठ ) मे अवनि वन एवं सरस्वती मंदिर राज्य कर भवन के आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही (बालेश्वर मंदिर ,दूंगा धारा, अल्मोड़ा) के आसपास के क्षेत्र नाली ,नौले और रास्तों की सफाई की गई।
साथ ही संकल्प लिया गया आगे भी इस परंपरा को इसी इच्छा के साथ और बड़े स्तर पर किया जाएगा।