Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा राष्ट्रीय दृष्ठिहीन संघ के सचिव रहे डी के जोशी की प्रथम पुण्यतिथि पर आज नगर पालिका सभागार मे राष्ट्रीय दृष्ठिहीनसंघ के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम मे उन्हें श्रद्धान्जली दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षा एस बी राना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। साथ साथ में आनन्द सिंह बग्डवाल व डा. जे सी दुर्गापाल भी मन्च में उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संयोजन व संचालन चन्द्रमणी भट्ट ने किया ।कार्यक्रम मे देवेन्द्र सिंह फर्त्याल , ने डी के जोशी के जीवन व कृतित्व पर ब्यापक प्रकाश डाला , मनोज सनवाल , एम एम काण्डपाल , मोहन सिंह कुमैय्या , दयाकृष्ण काण्ड़पाल , गिवान सिंह बिष्ट ,रूप सिंह बिष्ट , शंकर दत्त भट्ट ,मोहन गोस्वामी , पूरन चन्द्र तिवारी ,आनन्द बल्लभ लोहनी ,बिपिन चन्द्र जोशी रंमेश चन्द्र पाण्डे देवेन्द्र सिंह फर्त्याल ,रमेश चम्द्र पाण्डे पूरन चन्द्र जोशी ,स्वाति तिवारी सुनयना मेहरा , आदि ने कार्यक्रम मे मौजूद रह कर उन्हें श्रद्धान्जलीं प्रदान की व यादों को ताजा किया ।