Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा में इस आशय की रिपोर्ट लिखवाई थी कि दिनांक 15/09/2022 को वादी मुकदमा हमराही मय कांस्टेबल अरविंद सिंह कांस्टेबल चालक प्रकाश चंद्र मय सरकारी वाहन से पुलिस चेक पोस्ट मोहान पर पहुंचे थे।जहा पर पूर्व से तैनात कांस्टेबल संदीप,जितेंद्र सिंह चेकिंग कर रहे थे।कांस्टेबल संदीप मालिक भी केमू की बस में बैठकर चैक पोस्ट मोहान पर पहुंचे थे।सभी लोग आने जाने वाली गाड़ियों को चैक पोस्ट पर चैक कर रहे थे।इस बीच सल्ट की तरफ से सफेद रंग की कार आई इस कार को वैरियर पर रोका और चेकिंग की गई।तो उक्त कार में तरसेम सिंह पुत्र स्व धरम सिंह निवासी विशनपुर पोस्ट बैल पढ़ाव जिला नैनीताल व दूसरा व्यक्ति जीवन आर्या पुत्र गोपाल राम निवासी ग्राम रतनपुर बैल पढ़ाव जिला नैनीताल मिले वाहन की तलाशी लेने पर तीन कट्टो में क्रमश 13.600 किलो,14.620किलो,11.100 किलो कुल 39.320 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था मौके पर ही अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया था।
उक्त मामला विशेष न्यायाधीश (एन डी पी एस) श्रीकांत पाण्डेय जी की अदालत में चला।माननीय न्यायाधीश द्वारा पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्य का अवलोकन कर अभियुक्तगण को दोषमुक्त कर दिया।इस मामले में अभियुक्तगणों की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता दीवान सिंह बिष्ट,वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती प्रसाद पंत ,अधिवक्ता धनंजय शाह द्वारा पैरवी की गई।


You missed