Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल   प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।


इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन,   दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में  दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत  दिनांक 19/06/2025  को थाना लालकुृआँ पुलिस द्वारा चलाए गए संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग अभियान के दृष्टिगत अलग अलग स्थानो से क्रमशः हेड कांस्टेबल पूरन सिंह रायपा  के हमराह पुलिस बल द्वारा  दौराने गश्त मोबाइल व अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी चैकिंग कार्यवाही के दौरान अभियुक्त जसपाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी बिंदु खेड़ा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर को डार्बी फील्ड  टांडा जाने वाले रास्ते से बिना नंबर स्कूटी में एक प्लास्टिक की कट्टे के अंदर 110 पाउच कच्ची शराब खाम के गिरफ्तार किया गया तथा कांस्टेबल आनंदपुरी द्वारा मय हमराही पुलिस बल के अभियुक्त हरजीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम रायपुर थाना रुद्रपुर उ0सि0नगर को डार्बी ग्राउंड के पास कच्ची सड़क से  एक प्लास्टिक के कट्टे में 90 पाउच कच्ची शराब खाम के गिरफ्तार किया  गया है।    अभियुक्तगणों के विरूद्ध कोतवाली लालकुआँ में  आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया है !

गिरफ्तारी टीम

1- हेड कांस्टेबल पूरन सिंह रायपा
2- कांस्टेबल आनंदपुरी
3-कानि0 तरुण मेहता