जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोडा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा अल्मोड़ा की एल आर साह रोड़ पर लगातार दोनों तरफ दुपहिया वाहन होने से जाम की स्थिति बनी हुई है , पर प्रशासन का ध्यान अब तक इसमे नही गया, पैदल चलने वालों को तो वाहनों की गति के कारण अपनी जान हथेली पर लेकर चलना होता है। वही दूसरी और पुलिस द्वारा सख्ती ना करने के कारण पार्किंग में लोग वाहन खड़े नही करते पुलिस का फेलियर होने के साथ साथ जनता की लापरवाही देखनी है तो यहां आ सकते है। गौरतलब है कि ये बहुत व्यवस्थ और संकरी सड़क है, जिसमे अनेक स्कूल है जिनमे हजारों बच्चे पढ़ते है जिनका आने जाने का मुख्य मार्ग यही सड़क है।
