जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आधा किलो अवैध चरस, कीमत करीब एक लाख किया बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र सघन चैकिंग कर अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन जोशी, कोतवाली सोमेश्वर के नेतृत्व में चौकी ताकुला पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 28.08.2025 के रात्रि करीब 10:00 बजे चौकी क्षेत्र चैकिंग के दौरान गणनाथ तिराहे से पिट्टू बैगधारी दो युवक मौ0 शाहवाज व राकेश सनवाल के कब्जे से क्रमशः 270 ग्राम व 255 ग्राम कुल 525 ग्राम अवैध चरस बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली सोमेश्वर में मु0अ0स0- 26/2025 धारा 8/20 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01. मौ0 शाहवाज उम्र-24 वर्ष पुत्र सईद अहमद निवासी गुलरिया जिला पीलीभीत हाल निवासी कंजाबाग थाना खटीमा जिला- उधमसिंहनगर
02. राकेश सनवाल उम्र-22 वर्ष पुत्र सुरेश चन्द्र सनवाल निवासी ग्राम हल्दूचौड़, जिला- नैनीताल।
बरामदगी– 525 ग्राम अवैध चरस।
कीमत– करीब 01 लाख रुपये।
कोतवाली सोमेश्वर पुलिस टीम-
1. उपनिरीक्षक उ0नि0 राजेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी ताकुला
2. हे0कानि0 त्रिलोक सिंह
3. हो0गा0 देवेश सिंह
4. हो0गा0 वीरेन्द्र कुमार