Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

अल्मोड़ा । चार लाख से अधिक कीमत की  स्मैक के साथ दो जिले के युवकों को किया गिरफ्तार ।एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना/एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों,अवैध नगदी,संदिग्ध वस्तु की बरामदगी हेतु सघन चेंकिग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।


अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही हैं।

दिनांक- 19.03.2024 की रात्रि को सीओ अल्मोड़ा  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा  जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान जूलोजी विभाग के पास एसएसजे कैम्पस रोड अल्मोड़ा के पास मोटर साईकिल सं0- DL06-SBC-3251 में सवार दो संजय सिंह रावत उम्र-25 वर्ष पुत्र भीम सिंह निवासी पुनौली लमगड़ा थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 8.90 ग्राम व अरविन्द कुमार आर्या उम्र- 28 वर्ष पुत्र मोहन राम आर्या निवासी भ्यारखोला  अल्मोड़ा के कब्जे से 6.50 ग्राम (कुल- 15.40 ग्राम स्मैक) स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए मोटर साईकिल को सीज किया गया तथा कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। बरामद स्मैक की कीमत- 4,62,000/- रुपये बताई गई हैं।

इस दौरान पुलिस टीम
पुलिस टीम-उ0नि0  कृष्ण कुमार – चौकी प्रभारी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा-कानि0  सुन्दर लाल- चौकी प्रभारी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा-कानि0 विरेन्द्र सिंह -एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा-कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा शामिल रहे।

You missed