जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

दिo 25.12.2023 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बन्टा, कि० खण्ड हवालबाग, जिला अल्मोड़ा का एक शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन पैलाग फाउण्डेशन हीराडुंगरी अल्मोढा द्वारा आयोजित किया गया। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों को नैनीताल शहर व आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण कराया गया, विद्यार्थियों द्वारा नैनीताल मे नौकायक, नैनीताल चिडियाघर व कैची मंदिर आदि स्थानों का भ्रमण किया गया इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में प्रा० विद्यालय बल्टा की प्राध्यापिका हेमलता पाण्डे, अध्यापक अर्जुन सिंह बिष्ट एवं पैलाग फाउण्डेशन के देवेन्द्र जोशी व किरन बिष्ट उपस्थित रहे। पैलाग फाउण्डेशन की निर्देशक रितिका बिष्ट द्वारा इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम हेतु शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य मे भी इस तरह के आयोजनो को आयोजित करते रहने का आश्वासन दिया।
