Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

  पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष दिनांक 14 से 20.04.2024 तक “अग्निशमन सेवा सप्ताह” मनाते हुए स्थानीय लोगों, स्कूली छात्र-छात्राओं व अन्य को अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम व बचाव हेतु जागरूक करने किये जाने के क्रम में आज दिनांक 14.04.2024 को प्रहलाद नारायण मीणा(IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।



      आज ही के दिन वर्ष 1944 को मुम्बई के डॉक यार्ड बन्दरगाह में विस्फोटक पदार्थों से भरे जहाज में भीषण अग्निकाण्ड के दौरान शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों की याद में श्रद्धा सुमन अर्पित कर 02 मिनट का मौन रखा गया।   
            तत्पश्चात एसएसपी नैनीताल महोदय द्वारा अग्निशमन टीमों को हरी झण्डी दिखाकर क्षेत्र में लोगों को अग्नि सुरक्षा के बारे  में जागरूक करने हेतु रवाना किया गया ।
     अग्निशमन टीमों द्वारा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अग्निसुरक्षा के संबंध में  पंपलेट वितरित कर लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में  FSO  किशोर उपाध्याय, LFM श्री हरनाम सिंह, LFM  अर्जुन सिंह सहित अन्य अधि0/कर्म0 व महिला कार्मिक उपस्थित रहे।

You missed