जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आज दिनांक 02-06-2025 को सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला व ग्राम भूल्यूडा के संयुक्त नेतृत्व में जुलाई 2021 से पपरसली से सब्जी उत्पादक ग्राम भूल्यूडा तक तीन किलोमीटर सड़क मार्ग का कार्य प्रारंभ हो गया था जिसे बांड की शर्तों के अनुसार जुलाई 2022 में पूर्ण हो जाना चाहिए था किन्तु कार्यदाई संस्था लो नि वि निर्माण खंड की उदासीन कार्यशैली व वन विभाग के साथ समन्वय की नितान्त कमी के कारण आज दिनांक 02-06-2025 तक मार्गं का निर्माण नहीं हो पाया है। विनय किरौला ने बताया कि उनके द्वारा चलाए गए ‘गांव चलो अभियान’ के तहत अल्मोड़ा नगर से लगे हुए अत्यंत उर्वरक सब्जी उत्पादक गांव जिसमें सालभर विभिन्न तरह की सब्जियों का उत्पादन ग्रामीणों द्वारा किया जाता है साथ ही बड़े शहरों से नौकरियां छोड़कर वापस आए इस गांव के युवाओं द्वारा सब्जी उत्पादक को व्यवसाय के रूप में अपनाकर बिना किसी सरकारी सहायता के ब्रोकली, एवोकाडो जैसे फल सब्जियों का न केवल उत्पादन किया जा रहा है वरन् विपणन की व्यवस्था भी अपने स्तर से कर रहे हैं, ऐसे उच्च उत्पादन क्षमता वाले गांव स्थानीय जनप्तिनिधियो,कृषि,होटीकल्चर जैसे विभागों की उदासीनता का शिकार बना हुआ है।
पिछले छः माह से लो0नी0वी0 निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता को दजॅनो ज्ञापन देने के बावजूद केवल सब्जबाग दिखाने के अलावा ग्रामीणों को नहीं मिला।

आज आक्रोशित ग्रामीणों ने विनय किरौला के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता लो0नी0वी0 निर्माण खंड का घेराव किया,साथ ही ग्रामीण स्टाम्प पेपर मे नोटरी के साथ 1 माह मे सड़क प्रारम्भ करने को लेकर अङ गए,ग्रामीणो के अत्यंत दबाव के आगे झुकते हुए 20/07/2025 से सड़क निर्माण के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण माने।
प्रदर्शन करने वालों मे समाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला,जीवन सिंह बिष्ट,संजय बिष्ट,मोहित बिष्ट,ग्राम प्रशासक वैशाली टम्टा,कमल बिष्ट,गौरव बिष्ट,आशा देवी,बहादुर सिंह बिष्ट,हरीश बिष्ट,ज़मन सिंह बिष्ट,जगदीश बिष्ट,पुष्पा देवी,अनीता देवी,सूरज बिष्ट,कमल बिष्ट,अमित बिष्ट,हिमांशु बिष्ट,गीता बिष्ट,ममता मेहता,जगदीश बिष्ट,किशन सिंह,पवन सिंह बिष्ट,दीपानशु बिष्ट,गोपाल सिंह बिष्ट,सागर बिष्ट आदि दर्जनों लोग थे।