Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से प्राप्त खबर के अनुसार देर शाम कुछ अराजक तत्वों ने सड़क किनारे पार्क की गई कार को आग के हवाले कर दिया। कार फूंक दिए जाने की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अराजकों का पता लगाया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट के गेट के आगे कल देर रात अज्ञात लोगों द्वारा एक कार में आग लगा दी गयी। जिसके चलते वहान जल कर पूरी तरह खाक हो गया।


प्रधान प्रतिनिधि जगमोहन सिंह जलाल ने बताया कि सोमवार दोपहर 02 बजे वाहन को विद्यालय के गेट के आगे खड़ा किया गया था। जिसके बाद वह घर को चले गए थे।आज सुबह 7 बजे उनके बडे भाई का फ़ोन आने के बाद उनको कार में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद अनान—फानन में वह मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बेतालघाट पुलिस व राजस्व विभाग को सूचना दी।

आग लगने की सूचना मिलते ही बेतालघाट पुलिस मौके पर पहुंच गयी। वहान में आग लगने के कारणों की जांच चल रही है। पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है।