जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा– अल्मोड़ा महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट ने यहाँ जारी बयान में भाजपा से निष्कासित रूद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा काँग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एंव पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का आँडियो वायरल करने के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ठुकराल द्वारा महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करके अपने परिवार के संस्कारों को जगजाहिर किया हैं। श्रीमती बिष्ट ने कहा कि पूर्व विधायक ठुकराल में अगर नॆतिकता बची हैं। तो उन्हें अपने कृत्य पर सार्वजनिक माफी माँगनी चाहिए। अल्मोड़ा महिला काँग्रेस पूर्व विधायक ठुकराल के आँडियो भाषा की कड़ी निन्दा करती हैं।