जनता नामा न्यूज दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड
अल्मोड़ा।चतुर्थ कैडेट एवं जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का समापन (इंडिया ताइक्वांडो) के अध्यक्ष( श्री नामदेव श्रीगांवकर जी )द्वारा विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

दिनांक 29 मई से 1 जून 2025 तक( चार दिवसीय) (राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025)देहरादून के (मल्टीपरपज )बहुउद्देशीय हॉल परेड ग्राउंड देहरादून में संपन्न हुआ प्रथम बार भारत सरकार ( मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयर एंड स्पोर्ट्स) मान्यता प्राप्त (इंडिया ताइक्वांडो) जोकि। वॉर्ड ताइक्वांडो, एशियन ताइक्वांडो एसोसिएशन से विधिवत् मान्यता एवं सम्बन्ध संस्था है के अध्यक्ष श्री नामदेव जी के अथक प्रयास और बेहतर कार्य शैली में उच्च स्तर पर (राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता) का आयोजन हुआ।( उत्तराखंड ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन) के (अध्यक्ष) श्री महेंद्र सिंह एवं (सचिव) रवि शंकर सिंह फर्स्वाण, राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (कार्यक्रम) के (मुख्य आयोजनकर्ता) श्री दयाल सिंह एवं सचिव ताइक्वांडो ( श्री मयंक दीक्षित )देहरादून जिला, के आयोजक मंडल का विशेष महासचिव श्री मयंक दीक्षित नेतृत्व और बेहतर प्रयास, सकारात्मक सोच,सफल मार्गदर्शन में सुंदर आयोजन कार्यक्रम रहा । जिसमें पूरे उत्तराखंड से आयोजक मंडल आयोजन समिति का सराहनीय प्रयास और बेहतर योगदान दिया।
उत्तराखंड ताइक्वांडो टीम ने एक गोल्ड . तीन सिल्वर मेडल एवं पांच कांस्य पदक जीते (कोच महिला )में लतिका भंडारी एवं पुरुष वर्ग में (भरत सिंह) के. आर. सी रानीखेत अल्मोड़ा रहे। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष महासचिव जिसमे विशेष कर देहरादून के (महासचिव) मयंक दीक्षित अल्मोड़ा जिले से( डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा )के अध्यक्ष (कमल कुमार बिष्ट )
, हरिद्वार जिले के (महासचिव) राजेंद्र नौटियाल , (उपाध्यक्ष) गगन सिंह भंडारी देहरादून से जिला ताइक्वांडो( अध्यक्ष) सुखदेव सिंह रावत साईं केंद्र काशीपुर प्रभारी नीरज कुमार
उद्घाटन एवं समापन दोनों अवसर पर उपस्थित रहे श्री धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट सेवानिवत्र (अपर निदेशक खेल निदेशालय उत्तराखंड)
उत्तराखंड ताइक्वांडो टीम (खिलाड़ियों) ने चतुर्थ कैडेट एवं जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का समापन (इंडिया ताइक्वांडो) के अध्यक्ष( श्री नामदेव श्रीगांवकर जी )द्वारा विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न खिलाड़ियों के शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन के साथ हुआ।
राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय राज्य खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी द्वारा संपन्न हुए एवं विशिष्ट अतिथि शामिल हुए
उत्तराखंड ताइक्वांडो टीम ने एक गोल्ड चार सिल्वर मेडल एवं आठ कांस्य पदक जीते कोच महिला में लतिका भंडारी एवं पुरुष वर्ग में भरत सिंह के आर सी रानीखेत अल्मोड़ा रहे। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष महासचिव जिसमे विशेष कर देहरादून के( महासचिव) मयंक दीक्षित अल्मोड़ा जिले से (डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा) के अध्यक्ष( कमल कुमार बिष्ट ) का आयोजन समिति द्वारा सराहनीय प्रयास और कुशल नेतृत्व से सुंदर आयोजन में विशेष योगदान दिया
, हरिद्वार जिले के (महासचिव) राजेंद्र नौटियाल , (उपाध्यक्ष) गगन सिंह भंडारी देहरादून से जिला ताइक्वांडो( अध्यक्ष) सुखदेव सिंह रावत साईं केंद्र काशीपुर प्रभारी नीरज कुमार
उद्घाटन एवं समापन दोनों अवसर पर उपस्थित रहे श्री धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट सेवानिवत्र (अपर निदेशक खेल निदेशालय उत्तराखंड ताइक्वांडो टीम खिलाड़ियों ने जीते आठ पदक जिसमे एक गोल्ड मेडल दो सिल्वर मेडल पांच ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किया
उत्तराखंड ताइक्वांडो टीम खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल आठ पदक जीते अल्मोड़ा के जिला के ( महासचिव) (डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा ) महासचिव (प्रदीप कुमार जोशी) ने सभी पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं ( डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा) (अध्यक्ष) कमल कुमार बिष्ट ने बताया( उत्तराखंड ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन उत्तराखंड) के अध्यक्ष महेंद्र सिंह जी और श्री दयाल सिंह (मुख्य आयोजनकर्ता) के सराहनीय कदम बेहतर प्रयास और कुशल नेतृत्व सफल मार्गदर्शन से राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन भव्य शानदार और सफल रहा। श्री दयाल सिंह (राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के)मुख्य (आयोजनकर्ता) ने जानकारी दी उत्तराखंड ताइक्वांडो टीम खिलाड़ियों के पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे (पुरुष वर्ग में) अखिलेश सिंह, स्वर्ण पदक, शिवांश, रजत पदक, अक्षत, रजत पदक, दीपेंद ,कांस्य पदक, वंश, कांस्य पदक, विजय यादव, कांस्य पदक,
(महिला वर्ग में )प्रतीक्षा रजत पदक,वांतिका, कांस्य पदक, पविका, कांस्य पदक, जीतने में सफल रहे। राज्य खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या बतौर( मुख्य अतिथि) के रूप में शामिल हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा यह अवसर न केवल खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है, बल्कि ताइक्वांडो जैसे खेल के माध्यम से अनुशासन समर्पण और आत्मरक्षा जैसे मूल्यों को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने आयोजक मंडल के प्रशंसा करते हुए कहा यह एक बड़ा अवसर है कि हम उत्तराखंड राज्य में खेलो को लेकर बहुत गंभीर है और हर संभव सहयोग करते हुए खेल व खिलाड़ियों के विकास हित के लिए बड़े पैमाने पर कार्य कर रहे हैं।उन्होंने उत्तराखण्ड ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष महेंद्र सिंह एवं सचिव रवि शंकर सिंह फर्स्वाण के प्रयास व योगदान की सहराना करते हुए कहा बेहतर व्यवस्था शानदार प्रदर्शन और अनुशासित कार्य योजना से इनके सफल नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में आगे भी उत्तराखंड में ताइक्वांडो खेल व खिलाड़ियों को अधिक संख्या में अधिक लाभ और बेहतर अवसर मिलेंगे।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यहां के खिलाड़ी कोच रेफरी ताइक्वांडो में और बेहतर परिणाम देंगे। इस शुभकामना के साथ बधाई दी।