Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा,  द्वारा जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाए जाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों अथवा सत्यापन नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। 


  निर्देशानुसार आज दिनांक 13.09.2025 को रामनगर क्षेत्र में प्रकाश चन्द्र आर्या पुलिस अधीक्षक हलद्वानी के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी लालकुआ  दीपशिखा अग्रवाल, सी0एफ0ओ0  गौरव किरार के नेतृत्व मे तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण सैनी सहित के पुलिस बल के साथ खताडी क्षेत्र, गुलरघट्टी, पूछड़ी, कार्बेट, कलोनी, कालूसिद्ध, भरतपुरी, पम्पापुरी क्षेत्र में घर-घर, गली-गली, दुकानों आदि में जाकर मजदूर, किराएदार तथा बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया। 

  सत्यापन अभियान में 750 व्यक्तियों के सत्यापन किये गये। दस्तावेज न दिखा पाने पर 93 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81/83 के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही कर संयोजन शुल्क 23500 रुपए जमा करवाया गया।

सभी मकान मालिकों, व्यवसायियों तथा आम नागरिकों से सत्यापन अभियान में पुलिस का सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी है ताकि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके।

You missed