Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय जे कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में शिष्टाचार भेंट की। कुलपति प्रो बिष्ट ने इस दौरान सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की भौतिक संरचना, शैक्षणिक व्यवस्थाओं पर अवगत कराया एवं इनपर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय में प्रारंभ किए गए शैक्षणिक, प्रशासनिक सुधारों से अवगत कराया।
प्रदेश के छात्रों/युवाओं को उत्तम शिक्षा उपलब्ध करवाने को कृतसंकल्प माननीय मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के कुलपति को शोध कार्यों को बढ़ावा एवं गति देने, पुस्तकालय के बेहतर रख-रखाव, प्रयोगशालाओं में सुधार और छात्र कल्याण से संबंधित सभी गतिविधियों में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रो बिष्ट ने माननीय मुख्यमंत्री के अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण व सहयोगात्मक पहल के लिए विश्वविद्यालय परिवार की ओर से आभार जताया।