Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा के स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 जारी है।


लीग मैचों के अंतिम दिन का मैच गुरुड़ाबाज लायंस व अल्मोड़ा चैलेंजर्स के बीच खेला गया। जिसमें गुरुड़ाबाज लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुड़ाबाज लायंस टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार 8 विकेट खोकर 221 रन बनाए, लक्ष्य का पीछे करने उतरी अल्मोड़ा चैलेंजर्स ने 18.5 ओवरों मे 6 विकेट खोकर 222 रन बना कर लक्ष्य हासिल किया।

इस तरह अल्मोड़ा चैलेंजर्स टीम ने इस बेहद रोमांचक मुक़ाबले में 6 विकटों से जीत दर्ज की।
इस मैच के मैन ऑफ दा मैच अल्मोड़ा चैलेंजर्स टीम के ऑल राउंडर मनोज बिष्ट रहे जिन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 52 रन देकर 2 विकेट लिए व बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 61 रनों की नाबाद तेज पारी खेली।