जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा :अल्मोड़ा के स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 जारी है। तीसरे दिन का पहला मैच अल्मोड़ा सर्विसेस व गुरुड़ाबाज लायंस के बीच मैच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर अल्मोड़ा सर्विसेस ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्मोड़ा सर्विसेस ने 18.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाएं, लक्ष्य का पीछे करने उतरी गुरुड़ाबाज लायंस की टीम ने 13.2 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर 134 रन बना कर मैच जीत लिया। गुरुड़ाबाज लायंस की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए करन ने 3 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट लिए साथ ही मैन इस मैच के ऑफ दा मैच बने।
वही आज का दूसरा मैच शिव शक्ति व वेद वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें वेद वॉरियर्स ने टॉस जीतकर कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी शिव शक्ति की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 232 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेद वॉरियर्स की टीम ने सभी विकेट खोकर 14.4 ओवरों में 130 रन बना सकी। शिव शक्ति ने 102 रनों से मैच जीत। मैन आफ़ द मैच शिव शक्ति टीम के विजय बोरा रहे जिन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 90 रनों की तेज पारी खेली। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शिव शक्ति टीम के कप्तान ललित सिंह कनवाल रहे जिन्होंने 4 ओवरों में 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
मैच के मुख्य अतिथि आबिद अली खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए जीवन में हमेशा स्वस्थ रहने के लिए खेल के प्रति समर्पण को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया।
मैच में अम्पायर की भूमिका में सत्येन्द्र कुमार सिंह व शमशाद अल्वी रहे। स्कोरर की भूमिका में मयंक, अभय रहे। उद्घोषक की भूमिका में अनिल टम्टा रहें। ग्राउंड्स मैन किशन लाल रहें।
इस अवसर पर विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, सचिव जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट, गौरव कुमार, दीप चंद्र जोशी, पप्पू जोशी, अनिल कनवाल, सूरज परिहार, संजय वर्मा, कैलाश मेहरा, संगम पांडे आदि रहें।
