Thu. Oct 16th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जनपद अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों में सम्बन्धित वारंटी अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये है।


पुलिस की कार्यवाही

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा मा0न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट फौ0वाद संख्या- 80/2023, एफआईआर न0- 04/2021, धारा- 420 भादवि से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त रोबिन पी0ए0 जो माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। उक्त वारंटी अभियुक्त को जनपद अल्मोड़ा से लगभग 1600 कि0मी0 से अधिक दूर तेलंगाना जाकर साईबर सेल अल्मोड़ा के सहयोग से सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक- 17.02.2024 को हैदराबाद ECNL STREET MOLALY PO TELUNGANA STATE से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा मा0न्यायालय तेलंगाना से 96 घण्टे ( 03 दिवस) का ट्राजिट रिमाण्ड प्राप्त कर दिनांक- 19.02.2024 को मा0न्यायालय अल्मोड़ा में पेश किया गया है।

गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का विवरण

राबिन पी0ए0, उम्र-36 वर्ष पुत्र देवासकुट्टी, निवासी-  हैदराबाद ECNL STREET MOLALY PO TELUNGANA STATE, स्थाई पता- पैरियान हाउस कोडाली, थाना अय्यमपूझा अर्नाकुलम ग्रामीण केरला।

पुलिस टीम

1-उ0नि0 दिनेश सिंह परिहार, प्रभारी चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा
2-कानि0 हिमांशु, चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा
3- कानि0  बलवंत प्रसाद, साईबर सेल अल्मोड़ा

You missed