जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा की रामलीला में आज दिनांक 02.10.2025 को लक्ष्मण-मेघनाद संवाद, रामादल द्वारा मेघनाद का यज्ञ विध्वंश,मेघनाद वध,रावण विलाप,सुलोचना सती, रावण-अहिरावण संवाद, अहिरावण द्वारा राम-लक्ष्मण का हरण ,हनुमान -मकरध्वज संवाद, अहिरावण वध,राम-रावण युद्ध,रावण वध आदि मुख्य आकर्षण रहे । देर रात्रि तक दर्शक दीर्धा में उपस्थित दर्शकों ने लीला का आनन्द लिया व कलाकारों का उत्साहवर्धन किया ।

आज की लीला का शुभारम्भ हिमानी कुण्डू ब्लाक प्रमुख हवालबाग, नीमा आर्या ब्लाक प्रमुख भैसियाछाना , कुन्दन आर्या जिला पंचायत सदस्य , विशिष्ट अतिथि में क्षेत्र पंचायत सदस्य जमन सिंह बिष्ट,सन्तोष आर्या, अनिल कुमार, नन्द किशोर काण्डपाल ,भगवत आर्या ,हरीश बनोला पूर्व ब्लाक प्रमुख, सामाजिक कार्यकर्ता-भारत भूषण,त्रिभुवन आर्या, गोपाल मेहरा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया । मुख्य अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि
हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन चरित्र व आदर्शो से प्रेरित होकर तद्नुरूप कार्य करना चाहिये तथा समाज में अपनी एक आदर्श छवि स्थापित करते हुये समाज हित के कार्य करने चाहिये । अतिथियों द्वारा महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत महिलाओं और बालिकाओं को मंच से जोड़ने,रामलीला मंचन को जन-जन तक पहुंचाने तथा मंचन के सफल नेतृत्व के लिए पूर्व दर्जा मंत्री तथा रामलीला समिति के संरक्षक/संस्थापक श्री बिट्ट् कर्नाटक को हार्दिक बधाई प्रेषित की गयी ।
राम की पात्र रश्मि काण्डपाल, लक्ष्मण-कोमल जोशी,रावण-पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक,मन्दोदरी-नेहा जोशी,सुलोचना-भावना पैनवाल, मेघनाद -अखिलेश थापा, हनुमान -एस.एस.कपकोटी,मकरध्वज, -राहुल जोशी ,विभीषण -अशोक बनकोटी,निकुम्बला-निशा काण्डपाल, काली माता-पायल काण्डपाल ने अपने सुन्दर संवाद, गायन व अभिनय से दर्शकों को काफी प्रभावित किया ।
आज की लीला में लक्ष्मण-मेघनाद ,रावण-अहिरावण हनुमान-मकरध्वज संवाद तथा रावण विलाप मुख्य आकर्षण रहे । इन कलाकारों के जीवन्त अभिनय एवं संवादों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला का प्रसारण फेसबुक लाईव के माध्यम से भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कमलेश कर्नाटक, भुबन चन्द्र कर्नाटक,गौरव कांडपाल, सन्तोष जोशी कपिल मल्होत्रा,लीलाधर काण्डपाल ,भुबन चन्द्र पाण्डे , जगदीश चन्द्र तिवारी ,रजनीश कर्नाटक, हंसा दत्त कर्नाटक,बृजेश पाण्डे,सीमा रौतेला,सृष्टि जनौटी,कविता पाण्डे, बद्री प्रसाद कर्नाटक, कौशल पाण्डे,मथुरा दत्त कांडपाल,प्रमोद नैनवाल, तनोज कर्नाटक, पूरन चन्द्र तिवारी,जगदीश चन्द्र तिवारी,डाॅ.विद्या कर्नाटक, बन्दना जोशी,जीवन तिवारी,दिनेश चन्द्र तिवारी आदि सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भावना मल्होत्रा द्वारा किया गया।