Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

चमोली से प्राप्त सूचना के अनुसार उत्सव के रूप में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस चमोली जिले के देवाल विकासखण्ड में स्थित राजकीय इण्टर कालेज घेेंस के छात्रों ने पर्यावरण को वरदान स्वरूप मानते हुये त्योहार की तर्ज पर विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया।
संस्था ग्राम स्वराज्य मण्डल सोमेश्वर द्वारा क्रियान्वित की जा रही राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नयी दिल्ली द्वारा वित्तपोेषित व समर्थित  परियोजना “विज्ञान लोकप्रीयकरण हेतु हरित बुद्विमत्ता खोज प्रतिस्पर्धा एवं हरित मीडिया उत्सवों के माध्यम से युवाओं का पथ प्रदर्शन“ के तहत आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरित मीडिया उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव की शुरूवात वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ की गई जिसमें वन विभाग से आमंत्रित अधिकारियों, शिक्षकों छात्रों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया।
इसके पश्चात् परियोजना समन्वयक  पवन सिंह भाकुनी द्वारा छात्रों में संचार माध्यमों के उभरते हुये आयाम हरित मीडिया को पर्यावरण संरक्षण के लिये आवश्यक जानकारियों तक पहुंच बनाने के लिये एक प्रमुख माध्यम बताया गया, जिसके बाद संस्था द्वारा बनाये गये लघु वृत्तचित्रों का परिचय देते हुये छात्रों को संस्था द्वारा निर्मित हरित मीडिया लघु वृत्तचित्रों को दिखाया गया। जिसके पश्चात् छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जिसमें खासतौर पर नवीन, निशा, ममता व धीरज ने पर्यावरण दिवस के बारे में भाषण दिया और दीपक, कविता, दीक्षा व देव ने पर्यावरण संरक्षण के गीतों गायन किया व छात्राओं के समूह ने झोड़ा/चाचरी की प्रस्तुति दी।
इसके पश्चात् सन्दर्भ विशेषज्ञ लक्ष्मण सिंह बिष्ट,  सन्दीप कुमार एवं  बसंतलाल ने छात्रों के साथ उन्हेें दिखाये वृत्तचित्रों से सम्बन्धित प्राकृतिक आपदाओं, मानवजनित आपदाओं, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, ऊर्जा दक्षता एवं कार्बन पदचिन्ह जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की और छात्रों को भविष्य हेतु काफी सुझाव भी प्रदान किये। जिसके पश्चात् छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरण कर उत्सव का समापन किया गया।


You missed